Connect with us

इस व्यक्ति ने माउंट एवरेस्ट को 29 बार किया फतह : दुनियां को हैरान करने वाले इस वीर की कहानी ।।

अंतरराष्ट्रीय

इस व्यक्ति ने माउंट एवरेस्ट को 29 बार किया फतह : दुनियां को हैरान करने वाले इस वीर की कहानी ।।

नेपाल के प्रसिद्ध पर्वतारोही कामी रीता शेरपा की वीरता की कहानी

काठमांडू – नेपाल के प्रसिद्ध पर्वतारोही कामी रीता शेरपा ने रविवार को दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर 29वीं बार चढ़ाई की। इस तरह उन्होंने एवरेस्ट पर सबसे अधिक बार चढ़ने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। पर्यटन और नागरिक उड्डयन मंत्रालय में पर्यटन विभाग के निदेशक राकेश गुरुंग के मुताबिक पर्वतारोही 54 वर्षीय शेरपा रविवार सुबह 8,849 मीटर ऊंची चोटी पर पहुंचे थे। उनके दल में कुल 20 पर्वातारोही शामिल थे।

साहस और दृढ़ संकल्प के भरोसे ने बना दिया हीरो

हिमालय की गोद में जब बर्फ की चादर फैली हुई रहती है वहां यह उपलब्धि कामी रीता शेरपा ही कर सकते हैं । यह नाम सिर्फ एक पहचान नहीं बल्कि अब यह नाम एक साहस और दृढ़ संकल्प का प्रतीक भी बन चुका है, जिस पर्वत को दुनिया माउंट एवरेस्ट कहती है वहां कामी रीता के लिए अब एक घर जैसा ही हो गया है यह कोई मामूली उपलब्धि नहीं है यह एक ऐसा कारनामा है जो इंसानी जज्बे और हिम्मत को दिखाता है।

हर कदम पर होता है मौत का खतरा

हर कदम पर मौत का खतरा, कड़ाके की ठंड, ऑक्सीजन की कमी और फिर भी कामी रीता का दृढ़ संकल्प किसी के सामने नहीं हारता है । हर बार उन्होंने सागरमाथा की ऊंची चोटी को फतह कर लिया। जैसे पहाड़ों से उनकी कोई पुरानी दोस्ती हो ।

उपलब्धि में रहती है शेरपाओं की महत्वपूर्ण भूमिका

कामी रीता का यह सफर सिर्फ एक व्यक्ति की कहानी नहीं है ये उन सभी शेरपाओं की भी कहानी है जो अपनी जान की बाज़ी लगाकर एवरेस्ट पर आने वाले लोगों की मदद करते हैं।यह उन सभी लोगों की कहानी है जो अपने सपनों को हासिल करने के लिए किसी भी मुश्किल से घबराते नहीं हैं । आपको बता दें कामी रीता अब दुनिया के अकेले ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने 29वें बार दुनिया की सबसे छोटी को फतह किया है।

Ad Ad

More in अंतरराष्ट्रीय

Trending News

धर्म-संस्कृति

राशिफल अक्टूबर 2024

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: [email protected]

You cannot copy content of this page