Connect with us

राज्य के कोने-कोने में हुआ इस बार चुनाव बहिष्कार : चुनाव आयोग अपने लक्ष्य में हुआ फेल ।।

उत्तराखण्ड

राज्य के कोने-कोने में हुआ इस बार चुनाव बहिष्कार : चुनाव आयोग अपने लक्ष्य में हुआ फेल ।।

कल मतदान बहिष्कार के चलते प्रदेश के कई पोलिंग बूथों पर सन्नाटा छाया हुआ रहा । सुबह से शाम तक मतदान केंद्र में लोग वोट डालने के लिए पहुंचे ही नहीं। जिसके चलते कई जगह शासन-प्रशासन के अधिकारी लोगों को वोट देने के लिए अपील करते रह गए । अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि निर्वाचन द्वारा इन लोगों को मनाने का काम लंबे समय से किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि मतदान ना करना किसी समस्या का समाधान नहीं है इन लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने की कोशिश लगातार जारी रही ।

***रुद्रपुर में मतदान बहिष्कारयूएसनगर के दिनेशपुर और रुद्रपुर थाना क्षेत्र स्थित अर्जुनपुर और गूलरभोज हरिपुर जलासाय, कोपा लालसिंह, मुनस्यारी सहित कई गावों के लोग रोड़ नहीं तो वोट नहीं के चलते मतदान का बहिष्कार करते रहे ।

***काशीपुर में मतदान का बहिष्कारगदरपुर के हरिपुरा जलाशय के पार गदरपुर विधानसभा के गुलरभोज के निकटवर्ती कोपा बसंता में भी ग्रामीणों द्वारा मतदान का बहिष्कार किया गया । उनका कहना है कि सड़क की हालात ऐसी यही कि बरसात में गड्ढे बन जाते हैं, ना कोई स्वास्थ्य सुविधा है। उनके आने जाने का एकमात्र सहारा नाव है, जिससे वो मार्केट आते जाते हैं। लोगों का कहना है कि उन्हें आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला.

***मसूरी में मतदान बहिष्कारमसूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोटीदार कपलानी में करीब सात गांव के ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया था। उन्होंने भी अपने गाँव के लिए लम्बे समय से रोड निर्माण की मांग की है लेकिन वन विभाग द्वारा रोड निर्माण की अनुमति न दिए जाने के कारण गांव की रोड नहीं बन पा रही है। जिस वजह से लोग परेशान हैं और पलायन कर रहे है। इससे लोगों में भारी आक्रोश है. उन्होंने रोड नहीं तो वोट नहीं की बात कही। उन्होंने बताया कि मोटीदार, पटरानी, डोंग लोहड़ीगढ़ आदि गांव के लोग ने अपने मतदान का प्रयोग नहीं किया ।

***पिथौराढ़ में मतदान बहिष्कारयहाँ 3 गांवों में ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया था, जो अपनी मांगों पर अडिग रहे । पिथौरागढ़ विधानसभा के क्वीतड़, जमतड़ी और क्वारबन बूथ पर अब तक वोट नहीं पड़ा , यहाँ कुल 720 मतदाता थे । ग्रामीण लंबे समय से रोड की मांग कर रहे थे. इसलिए उन्होंने रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा बुलंद किया । वहीं गंगोलीहाट विधानसभा के बूथ संख्या 80 राजकीय प्राथमिक विद्यालय बनकोट में ग्रामीणों ने मतदान के बहिष्कार किया।

***थराली में मतदान बहिष्कार थराली तहसील के देवराड़ा भेटा वार्ड में नगर पंचायत से वार्ड को हटाने की मांग को लेकर चुनाव का बहिष्कार किया गया ।। देवाल के बलाण और पिनाउ में भी सड़क की मांग को लेकर ग्रामीण लोकसभा चुनाव के बहिष्कार पर अंत तक अड़े रहे।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

धर्म-संस्कृति

राशिफल अक्टूबर 2024

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: [email protected]

You cannot copy content of this page