उत्तराखण्ड
देश बदलने के लिए अगर होता है मतदान तो रामगढ़ के बूथ संख्या 96 में घोड़े की मदद से क्यों ले जा रहे हैं EVM ।।
लोकसभा चुनाव आ गए हैं और कल 19 अप्रैल को देश में अगली सरकार बनाने के लिए उत्तराखंड के गांव भी मतदान करने वाले हैं, वैसे कहा जाए तो इस दौर को मोदी जी ने अमृतकाल घोषित किया है, कहा जा रहा है यह भारत का अमृतकाल चल रहा है।
लेकिन उत्तराखंड का दुर्भाग्य है आजादी के लगभग 77 वर्षों बाद भी आज नैनीताल जनपद के रामगढ़ ब्लॉक के जाजर गांव स्थित बूथ संख्या 96 आज भी अपने गांव में सड़क को नहीं देख पाया।। चुनाव निर्वाचन की ड्यूटी में लगे इन अधिकारियों के लिए भी अमृत काल आया हुआ है कि इन्हें इस बूथ में पहुंचने के लिए इस बूथ में उस ईवीएम को पहुंचाने के लिए जिससे भारत की अगली सरकार चुनी जानी है आज भी घोड़े खच्चरों का सहारा लेना पड़ रहा है।
जब भारत सरकार चुनने वाली ईवीएम एवं मतदाताओं से वोट कराने वाले अधिकारी और इन्हीं मतदाताओं से वोट मांगने वाले नेता चुनाव के बाद इन्हें भूल जाती है तो इस देश का कैसा अमृतकाल कहा जा रहा है, यह प्रत्येक मतदाता को स्वयं से सवाल करने की आवश्यकता है,
चुनाव शुरू होने से पूर्व बड़े-बड़े दावे किए जाएंगे लेकिन अगले चुनाव में भी EVM को घोड़े की मदद से ही बूथ तक पहुंचाया जाएगा ।।