Connect with us

पहुंचना था ऑस्ट्रेलिया पहुंचा दिया थाइलैंड : लाखों का लगा चूना, पुलिस ने दर्ज नहीं किया मुकदमा ।।

काशीपुर

पहुंचना था ऑस्ट्रेलिया पहुंचा दिया थाइलैंड : लाखों का लगा चूना, पुलिस ने दर्ज नहीं किया मुकदमा ।।

ट्रेवल एजेंट्स ने लाखों को चूना लगा दिया

काशीपुर – विदेश भेजने के नाम पर कई खबरे देशभर से आती हैं लेकिन नया मामला उत्तराखंड से है यहाँ विदेश भेजने के नाम पर ग्राम प्रधान पर ट्रेवल एजेंट्स ने लाखों को चूना लगा दिया। विदेश भेज तो दिया लेकिन जहाँ भेजना था वहां नहीं बल्कि कहीं और.. जी हां मामला कुछ ऐसा है काशीपुर के थाना कुंडा पुलिस को ग्राम प्रधान राजवंश कौर और ग्राम पंचायत सदस्य ओंकारदीप सिंह ने तहरीर देकर बताया कि उन्होंने जनवरी 2023 को सोशल मीडिया पर अमृतसर पंजाब स्थित एक ट्रेवल्स एजेंसी का विज्ञापन देखा जिसमें कम खर्च पर आस्ट्रेलिया भेजने की बात कही गई थी।

ऑस्ट्रेलिया की जगह भेज दिया थाईलैंड

ऑस्ट्रेलिया की जगह भेज दिया थाईलैंडओंकारदीप सिंह ने बताया कि जब उन्होंने ट्रेवल एजेंसी से बात की तो उन्हें महिला सदस्य द्वारा उनके बेटे युवराज सिंह को ऑस्ट्रेलिया भेजने के लिए टिकट और वीजा के 16 लाख रुपये बताया। जिसके बाद उन्होंने 22 अप्रैल 2023 से 31 जुलाई 2023 तक 5,38,000 रुपये ऑनलाइन और 7,00,000 रुपये टिकट, वीजा, मनी एक्सचेंज के नाम पर दिए। फिर 18 जुलाई 2023 को युवराज को ऑस्ट्रेलिया की जगह थाईलैंड भेज दिया गया और कहा कि वहां तुम्हें एक व्यक्ति मिलेगा जो वहां से टिकट कन्फर्म कराकर आस्ट्रेलिया भेज देगा। इसके बाद युवराज को बैंकॉक भेजा गया, जहां उस व्यक्ति ने युवराज के खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे बेहोश कर दिया।

अब न्यूजीलैंड भेजने के नाम पर की ठगी

फिर वह दो तोले सोने की चेन, एक आईफोन, एक घड़ी, पाँच हजार अमेरिकी डॉलर और दस हजार थाई करेंसी लूटकर फरार हो गया।अब न्यूजीलैंड भेजने के नाम पर की ठगीजब युवराज को होश आया तो उसने संबंधित व्यक्ति के खिलाफ थाईलैंड पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। फिर बेटे के वापस आने पर प्रधान ट्रेवल एजेंसी की महिला के पास गए, महिला ने उन्हें कहा कि अब हम आपके बेटे को न्यूजीलैंड वर्क वीजा पर भेज देते हैं।

बेटे को जान से मारने की धमकी दी ।

फिर इसके लिए उसने दोबारा वीजा के नाम पर 20 हजार रुपए ले लिए। 25 अगस्त 2023 को ट्रेवल्स एजेंसी की महिला ने युवराज के साले गुरप्रताप सिंह के मोबाइल पर न्यूजीलैंड का वीजा भेजा जो जांच करने पर फर्जी निकला।इतना सब होने के बाद जब उन्होंने महिला से बात की तो उसने अभद्रता करते हुए बेटे को जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित परिवार ने बताया कि कुंडा थाना पुलिस ने मामला पंजाब का बताकर केस दर्ज नहीं किया। वहीं उन्होंने बताया यदि पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया तो वह अदालत की शरण में जाएंगे। इस मामले पर सीओ ने कहा है कि ग्राम प्रधान के बेटे के साथ हुई धोखाधड़ी की जांच की जाएगी और इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

Ad Ad

More in काशीपुर

Trending News

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: [email protected]

You cannot copy content of this page