उत्तराखण्ड
आज उत्तराखंड पहुंचेंगे पीएम, किए गए ख़ास इंतजाम।
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए सभी पार्टियों लगभग लगभग सक्रिय हो चुकी है। इसी के चलते देश देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देवभूमि यानी कि उत्तराखंड के कुमाऊँ रीजन के रुद्रपुर में भाजपा दावेदारों की लिए प्रचार प्रसार करने के लिए आने वाले हैं. पार्टी की तरफ से पीएम के आगमन पर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं बताते चलें कि आज नरेंद्र मोदी रुद्रपुर पहुंच जाएंगे और उत्तराखंड की 50 लोकसभा सीट से मैदान में उतरे पांचो भाजपा प्रत्याशियों के लिए जनता के बीच जाएंगे और वोटर को संबोधित किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शंखनाद रैली को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री की रैली को देखते हुए मंगलवार को रुद्रपुर और किच्छा नो ड्रोन जोन घोषित रहेगा। इसके साथ ही एंटी ड्रोन यूनिट की निगहबानी भी रहेगी। फ्लीट की रिहर्सल कर चिह्नित की गई कमियों को दूर किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को देखते हुए पुलिस ने दो अप्रैल की सुबह पांच बजे से अग्रिम आदेशों तक जिले में भारी वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित किया है। रुद्रपुर शहर में सभी मालवाहक वाहन (छोटे और बड़े मालवाहक) पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। रैली को लेकर रूट डायवर्जन किया गया है।