उत्तराखण्ड
आज राजनाथ सिंह उत्तराखंड पहुंचे, सीएम योगी भी आने के लिए हुए रवाना।
चुनावी सरगर्मियां तेज है, जिसके चलते लोकसभा इलेक्शन में सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों के हक में वोट मांगने के लिए कई बड़े नेताओं का प्रदेश में आगमन हो रहा है। बीते दिन ऋषिकेश में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को संबोधित किया तो वहीं आज भाजपा के दिग्गज नेता राजनाथ सिंह तीर्थ नगरी आने वाले हैं। वही बात करें आने वाले कल की तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन उत्तराखंड में होने वाला है दोनों राजनेता उत्तराखंड की पांचो लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशियों की हक में जनता को संबोधित करने आएंगे इसको लेकर प्रदेश में हलचल भी तेज है भाजपा की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और बस अब इंतजार किया जा रहा है स्टार प्रचारकों के प्रदेश में पहुंचने का। आज यानी शुक्रवार को राजनाथ सिंह सबसे पहले गौचर में जनसभा करेंगे और इसके बाद उनकी लोहाघाट और काशीपुर में रैली होगी। रविवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देहरादून में जनसभा करेंगे। इससे पहले शनिवार को उनकी हल्द्वानी में जनसभा होगी। योगी 14 अप्रैल को तीन जनसभाएं करेंगे। सबसे पहले वह श्रीनगर गढ़वाल में जनसभा करेंगे। इसके बाद उनकी रुड़की में जनसभा होगी और फिर शाम को वह देहरादून के बन्नू स्कूल में जनसभा को संबोधित करेंगे। 16 अप्रैल को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोटद्वार में रोड शो करेंगे। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर 17 अप्रैल को चकराता में जनसभा करेंगे। उनका सहसपुर में भी रोड शो होगा।