राजनीति
1857 की क्रांति में शहीद हुए पिता एवं पुत्र के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि समारोह में पहुंचेंगे मुख्यमंत्री धामी : किरण चौधरी
हरिद्वार: 1857 की क्रांति में शहीद हुए पिता एवं पुत्र के बलिदान दिवस पर उनके पैतृक गांव में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया जा रहा है खास बात यह है कि 27 मई को इस श्रद्धांजलि समारोह में सुबह के मुखिया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं उत्तराखण्ड भाजपा के शीर्ष पदाधिकारी भाग लेंगे।दरअसल 1857 की क्रांति पूरे विश्व भर में अपना एक इतिहास रखती है हिंदुस्तान में अंग्रेजों द्वारा अपनी क्रूरता से किस प्रकार हिंदुस्तानियों का नरसंहार किया वह किसी से छुपा नहीं है। इसी क्रांति में बलिदान हुए पिता और पुत्र की कहानी सभी को जुबानी याद है शहीद उमराव सिंह व शहीद फतेह सिंह के द्वारा अट्ठारह सौ सत्तावन की क्रांति में अंग्रेजों को चने चबाने के लिए मजबूर कर दिया था। हरिद्वार जिले का मानकपुर गांव उनका पैतृक गांव है जहां पर उनके शहीद स्मारक पर हर वर्ष 27 मई को बलिदान दिवस के रूप में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया जाता है जिसके लिए तैयारियां जोरों पर है जिला पंचायत अध्यक्ष हरिद्वार किरण चौधरी लगातार गांव गांव जाकर वीर शहीदों की श्रद्धांजलि समारोह में भाग लेने के लिए लोगों से अपील कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज उनके द्वारा मख्याली बजाज एजेंसी लक्सर शेखपुरी दाब की करणपुर डेकी कुआं खेड़ा भरनी में आयोजित कार्यक्रमों में पहुंचकर लोगों से आग्रह किया गया कि अधिक से अधिक संख्या में 27 मई को होने जा रही श्रद्धांजलि समारोह में अवश्य पहुंचे और वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करें। वही मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि इस श्रद्धांजलि समारोह में सुबह के मुखिया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि के रूप में एवं उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान सांसद हरिद्वार डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम,प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, प्रदेश संगठन मंत्री अजय सिंह, राज्य सभा सांसद नरेश बंसल, कल्पना सैनी, सभी विधायकगण एवं जिलाध्यक्ष भाजपा शोभाराम प्रजापति, पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी भी शिरकत करेंगे। आज के कार्यक्रम के दौरान सोमपाल, अमित खेड़ी, देवेन्द्र लक्सर, कुलदीप सिंह, विपिन दाबकी, अनुज दाबकी, अर्जुन दाबकी , वीरेंद्र प्रधान दाबकी, मास्टर सतीशपाल, राजेश, संसार प्रधान जी करणपुर, राजपाल प्रधान ढाढेकी के साथ सैकड़ों लोग मौजूद रहें।