हल्द्वानी
कॉलेज के लिए घर से निकली हल्द्वानी की दो छात्राएं लापता : पुलिस कर रही खोजबीन ।।

हल्द्वानी – उत्तराखंड में छात्र – छात्राओं के लापता होने की खबरें खूब आ रही है , कुछ दिन पहले हल्द्वानी के बनभूलपूरा इलाके से दो लड़कियां गायब हो गई थी इसके बाद बड़ा बवाल हुआ था जिसमें पुलिस को लड़कियों को ढूंढने में बड़ी मेहनत करनी पड़ी लेकिन उसके बाद फिर हल्द्वानी से दो लड़कियों के गायब होने की खबर है , इस ख़बर ने सभी के होश उड़ा दिए हैं। शहर में अपने अपने घरों से कॉलेज के लिए निकली दो छात्राएं अचानक लापता हो गई है।
देर शाम तक भी जब वह घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू कर दी । काफी खोजबीन के बाद भी जब दोनों का कोई पता नहीं चल सका तो दोनों लापता छात्राओं के परिजनों ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में छात्राओं की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करा दी है।
आपको बता दें कि 19 जुलाई को हल्द्वानी के टीपी नगर कोतवाली क्षेत्र से एक छात्रा लापता हो गई है। लापता छात्रा कॉलेज के लिए निकली थी। उसके बाद घर नहीं पहुंची। परिजनों ने उसकी काफी ढूंढा, लेकिन जब छात्रा का कोई पता नहीं चला तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने पूरे मामले में छात्रा के गायब होने का मामला दर्ज किया है। वहीं काठगोदाम थाना क्षेत्र में रहने वाली एक छात्रा भी लापता हो गई है। बताया जा रहा है कि 19 जुलाई को छात्रा कॉलेज जाने की बात कह कर घर से निकली थी लेकिन वापस घर नहीं पहुंची।
काठगोदाम थाना पुलिस ने छात्रा की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है दोनों छात्राएं अपने घरों से कॉलेज जाने की बात कहकर निकली थी । उसके बाद से उनकी कोई खबर नहीं है। दोनों छात्राएं कॉलेज से अपने घर वापस नहीं लौटी हैं। अब लोगों में चर्चा यह है कि क्या वह लड़कियां कहीं ख़ुद गई हैं या उनका अपहरण हुआ है ।।











