उत्तराखण्ड
दो लोगों की गोली मारकर हत्या,,,,,
ऊधमसिंह नगर। रुद्रपुर गल्ला मंडी में सोमवार की तड़के दोहरा हत्याकांड हो गया। गल्ला मंडी में लुधियाना एग्रो ट्रेडर्स को लेकर दुकान स्वामी गुरमेज सिंह निवासी ईश्वर कॉलोनी और मॉडल कॉलोनी निवासी दिनेश सलूजा और अवधेश सलूजा के बीच विवाद चल रहा था। सोमवार की तड़के दिनेश पक्ष के लोग जेसीबी लेकर दुकान पर कब्जा करने पहुंच गए थे। दुकान पर लगे सीसीटीवी से मामले की जानकारी के बाद गुरमेज अपने बेटे हनी और मनप्रीत के साथ दुकान पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि दुकान के पास आते ही कब्जा कर रहे लोगों ने उन पर फायरिंग कर दी। घटना में गुरमेज (60) के पैर और मनप्रीत (26) के सीने में गोली लगी। हनी ने भागकर जान बचाई।
गोलियां चलने से वहां हड़कंप मच गया। भीड़ जुटने पर हमलावर वहां से भाग गए। दोनों घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पहुंची और मामले की जानकारी की। इस दौरान फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार ईश्वर कॉलोनी निवासी गुरमेज सिंह ने पांच साल पहले मॉडल कॉलोनी निवासी अवधेश सलूजा से गल्ला मंडी में किराए में दुकान ली थी। इस बीच अवधेश ने दुकान 50 लाख रुपये लोन के एवज में ग्रामीण बैंक में गिरवी रख दी थी, जिसे वह छुड़वा नहीं पाया। जिस पर ग्रामीण बैंक ने उसकी नीलामी कर दी। जिसे गुरमेज सिंह ने 48 लाख में सितंबर 2024 में नीलामी में खरीद लिया था। तब से अवधेश गुरमेज सिंह से रंजिश रखने लगा था। दुकान पर कब्जा करने के लिए अवधेश ने कोर्ट में केस भी किया था। जिसे कुछ दिन पहले वह हार गया था।











