उत्तराखण्ड
उत्तराखंड: सरकारी स्कूलों में प्रधानाचार्य के 692 पदों पर हो रही है भर्ती, क्या आपने किया आवेदन ?
उत्तराखंड: सरकारी स्कूलों में प्रधानाचार्य के 692 पदों पर भर्ती निकली है उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड में माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत 692 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उत्तराखंड में प्रधानाचार्य के कुल 692 पदों पर भर्ती निकली है। पात्र अभ्यर्थी पब्लिक सर्विस कमीशन उत्तराखंड की वेबसाइट पर 3 अप्रैल तक अपने आवेदन ऑनलाइन भर सकते हैं।उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड में माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत 692 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। भर्ती के माध्यम से राजकीय इंटर कॉलेज और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में कुल 692 पदों पर भर्ती की जाएगी। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर 14 मार्च से अभ्यर्थी इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जाना होगा और इसी वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए करीब 20 दिनों का समय दिया है। अभ्यर्थी 3 अप्रैल 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा निर्धारित परीक्षा शुल्क जमा करने की भी अंतिम तारीख 3 अप्रैल 2024 रखी गई है। भर्ती के लिए विभागीय परीक्षा कराई जाएगी।