उत्तराखण्ड
उत्तराखण्ड: गेहूं की फसल के बीच में उग रही थी अफीम, पुलिस ने 104 किलो अफीम के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार..
उधम सिंह नगर : गेहूं की फसल के बीच में उग रही थी अफीम, ख़ूब हो रही थी कमाई अब पुलिस ने 104 किलो अफीम के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार..
घटना उधमसिंह नगर के रुद्रपुर के केलाखेड़ा इलाके की है, जहां गेहूं की आड़ में ख़ूब अफीम की खेती हो रही थी अब एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया..
पुलिस ने मौके से एक क्विंटल अफीम के पौधे डोडा समेत कब्जे में लिए हैं। इतना ही नहीं अफीम का पौधा तैयार भी हो गया .. लेकिन इसकी भनक पुलिस को भी लग गई। जब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो दलजीत सिंह के खेत में गेहूं के पौधों के साथ-साथ अफीम के पौधे भी उगे दिखाई दिए।
दलजीत सिंह के खेत में गेहूं के साथ अफीम के पौधे दिखने पर पुलिस टीम ने 104 किलो अफीम के पौधों को कब्जे में लिया और खेत मालिक दलजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी दलजीत के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया। बता दें कि कुछ दिन पहले रुद्रपुर में एएनटीएफ और दिनेशपुर थाना पुलिस ने एक किलो 20 ग्राम अफीम के साथ दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपी यूपी से अफीम लाकर उत्तराखंड में महंगे दामों में बेचते थे।
बाजार में अफ़ीम की बहुत ज्यादा मांग है और शहरों में इसका प्रयोग भी बड़ा है जिसको लेकर पुलिस एक्शन मोड में नज़र आ रही है ..