उत्तराखण्ड
उत्तराखण्ड में आज बदल जाएगा मौसम, सात जिलों में में होगी बारिश: गर्मी से मिलेगी राहत ।।
उत्तराखंड में गर्म मौसम के बीच मौसम विज्ञान केंद्र ने राहत की जानकारी दी है। प्रदेश में आज झोंकेदार हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। इन तेज हवाओं के साथ तापमान में भी कुछ कमी आ सकती है, जिससे गर्मी से थोड़ी राहत के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने राज्य के 07 जनपदों में झोंकेदार हवाओं के साथ बारिश और चमकने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज शुक्रवार 12 अप्रैल को राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, पौड़ी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश के अलावा 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है वहीं कुछ स्थानों में बिजली गिरने की घटनाएं भी सामने आ सकती हैं।मौसम विज्ञान केंद्र ने इन जनपदों में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य के शेष अन्य जनपदों के कुछ स्थानों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के अलावा मौसम शुष्क रहने की संभावना है।