राजनीति
सिनेमा जगत की कौन सी हस्तियां चुनावी मैदान में उतरेंगी?अक्षय कुमार और कंगना रनौत की सीट हुई फाइनल?
साल 2024 भारतीय राजनीति के लिहाज़ से बेहद ख़ास वर्ष है, क्योंकि इस साल लोकसभा इलेक्शन होने है। कई राज्यों में पार्टियों ने अपने अपने उम्मीदवार की लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें कुछ पुराने नाम ही दोहराएं गए हैं तो कुछ नए नाम भी सुनाई दे रहें। जहां एक और पुराने और दिग्गज नेता के नाम की गूंज बार बार सुनाई दे रहीं हैं तो कुछ अभिनेता और अभिनेत्रियों के नाम का भी ज़िक्र बार बार किया जा रहा है। आज हम इसी बारें में बात करने वाले है कि बॉलिवुड, भोजपुरी या यूं कहिए कि सिनेमा जगत से ताल्लुक रखने वाले लोग कौनसी पार्टी की किस सीट से चुनाव लड़ने वाले है या उनके चुनावी मैदान में उतरने की कितनी संभावनाएं है।
लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इनमें चार नाम ऐसे हैं, जो भोजपुरी स्टार हैं। वहीं, बॉलीवुड से एक बड़ा नाम हेमा मालिनी का है, जो मथुरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी। पश्चिम बंगाल की हुगली सीट से लॉकेट चटर्जी भी चुनाव लड़ेंगी। केरल की त्रिशूर सीट से गायक और अभिनेता सुरेश गोपी चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा बॉलिवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले ऐक्टर अक्षय कुमार और बेबाक नदाज़ से अपनी बात रखने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत को लेकर भी खबरें आ रही है कि ये दोनो मेगा स्टार्स इस बार लोकसभा इलेक्शन में अपनी क़िस्मत आज़मा सकते है। एक एक करके सभी के बारे में बात करते हैं। सबसे पहले उन सेलिब्रिटीज की बात कर लेते हैं जो पहले से ही राजनीति में सक्रिय हैं।
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है रवि किशन का, साल 2019 के लोकसभा चुनाव में रवि किशन गोरखपुर सीट से ही जीते थे और 2024 में होने वाले लोकसभा इलेक्शन में पार्टी ने एक बार फिर उन्हें टिकट दिया है। अभिनेता से राजनेता बने आज की तारीख में रवि किशन को भोजपुरी सिनेमा का अमिताभ बच्चन कहा जाता है। रवि किशन ने सीरियल ‘हेलो इंस्पेक्टर’ से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। इसके बाद सलमान खान की फिल्म ‘तेरे नाम’ ने उनकी किस्मत पलट दी थी।
अब बात करते हैं अभिनेता और सांसद मनोज तिवारी की, मनोज तिवारी साल 2014 और 2019 में उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से चुनाव जीत चुके हैं। 2014 में तिवारी ने आम आदमी पार्टी के आनंद कुमार को हराया था। 2019 में वे यहां से दूसरी बार जीते। इस बार चर्चा थी कि उन्हें बिहार की किसी सीट से चुनाव लड़वाया जा सकता है, हालांकि अब वे तीसरी बार उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से ही चुनाव मैदान में होंगे।
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं, भोजपुरी इंडस्ट्री के ऐक्टर निरहुआ, ये एक्टर 2019 में आजमगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं। तब उन्हें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से हार का सामना करना पड़ा था। 2022 के चुनाव में अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव लड़ा और लोकसभा सीट छोड़ दी। उनके इस्तीफे के बाद खाली हुई सीट पर उपचुनाव हुआ और निरहुआ ने अखिलेश के भाई और सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को हरा दिया। अब भाजपा ने एक बार फिर निरहुआ पर भरोसा जताया है और इस बार भी उन्हें ही टिकट मिला है।
हेमा मालिनी
वरिष्ठ अभिनेत्री हेमा मालिनी उत्तर प्रदेश की मथुरा लोकसभा चुनाव से तीसरी बार मैदान में होंगी। आज हेमा मालिनी भले ही फिल्मी दुनिया को छोड़ राजनीति में काफी सक्रिय हैं, लेकिन अभिनेत्री के रूप में हेमा मालिनी को दर्शकों ने पसंद किया गया है। हेमा मालिनी को पहली सफलता फिल्म जॉनी मेरा नाम से हासिल हुई थी। बाद में हेमा मालिनी ने छोटे पर्दे की ओर भी रूख किया और धारावाहिक नुपूर का निर्देशन भी किया था। खैर, अब वो राजनीति में बेहद सक्रिय हैं और दो बार मथुरा से सांसद भी रह चुकी है, और फिर से भाजपा ने एक बार उन्हें ही टिकट थमाया है।
लॉकेट चटर्जी
कई बांग्ला फिल्मों में नजर आ चुकीं लॉकेट चटर्जी पहले तृणमूल कांग्रेस में थीं। वो 2015 में भाजपा शामिल हुईं। 2016 में उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ा, लेकिन हार गईं। 2019 में वे हुगली से सांसद बनीं। 2021 में उन्होंने फिर विधानसभा चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। लॉकेट चटर्जी राजनीति के अलावा बंगाली फिल्म इंडस्ट्री का बहुत बड़ा नाम है। लॉकेट चटर्जी ने ‘एकतो चोहा’ फिल्म से बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। और अब राजनीति में सक्रिय है और भाजपा ने उन्हें लोकसभा इलेक्शन के मैदान में उतरने के लिए मौका दिया है।
सुरेश गोपी
मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार और भाजपा नेता सुरेश गोपी 2016 में राज्यसभा मनोनीत सदस्य बने। इसी साल में वे भाजपा में शामिल हो गए। 2019 में उन्होंने केरल की त्रिशूर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। अब वे इसी सीट से दोबारा चुनाव लड़ेंगे। सुरेश गोपी ने अपने फिल्मी करियर में कई हिट फिल्में दी है।
ये तो थे वो ऐक्टर और ऐक्ट्रेस जिनका चुनाव लडना फाइनल है और ये पहले से ही राजनीति में बेहद सक्रिय है, लेकिन कुछ ऐसे नाम भी है जिनको लेकर काफी चर्चाएं हो रही है।
ख़बर है कि, एक्टर अक्षय कुमार और अभिनेत्री कंगना रानौत लोकसभा चुनाव 2024 में अपना भाग्य अजमा सकते हैं. काफी दिनों से अक्षय और कंगना को राजनीति में आने के कयास लगाये जा रहे हैं. जिस तरह बेबाकी से कंगना अपनी बातों को रख रही थी, उससे बहुत दिनों से सत्ता की गलियारों में चर्चा थी कि कंगना राजनीति में सकती है.
सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि अक्षय कुमार दिल्ली के चांदनी चौक सीट से इलेक्शन लड़ सकते है जिसके समर्थन में दिल्ली बीजेपी भी है, यानी दिल्ली बीजेपी का पूरा पुरा समर्थन है कि अक्षय कुमार राजनीति मैदान में छलांग लगाए।
इसके साथ ही कंगना रनौत को लेकर भी चर्चाएं तेज हैं कंगना रनौत खुद हिमाचल से है ऐसे में कयास लगाए जा रहें है कि कंगना को हिमाचल की मंडी सीट से चुनाव लड़कर कर चुनावी मैदान में अपना दमखम दिखा सकती हैं।
इसके अलावा एक ऐसे दिग्गज कलाकार भी है जिन्होंने खुद चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया, और हाथ जोड़ कर इलेक्शन से साइड हो गए हैं।
इनका नाम है पवन सिंह,
इस बार भाजपा द्वारा पवन सिंह को बंगाल की आसनसोल सीट से भाजपा उम्मीदवार बनाया गया था, यहां से अभिनेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा तृणमूल कांग्रेस से सांसद हैं। 2019 में यहां से गायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो भाजपा के टिकट पर जीते थे। बाद में सुप्रियो इस्तीफा देकर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए। ममता बनर्जी ने उन्हें विधानसभा चुनाव लड़वाया। सुप्रियो की छोड़ी सीट पर बाद में शत्रुघ्न सिन्हा लोकसभा पहुंचे थे। 2021 में हुए इस उपचुनाव में शत्रुघ्न सिन्हा के सामने पवन सिंह ही मैदान में थे। लेकिन अब भोजपुरी अभिनेता और पार्श्व गायक पवन सिंह ने रविवार को घोषणा की कि वह पश्चिम बंगाल के आसनसोल से आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. उनकी घोषणा से ठीक एक दिन पहले ही भाजपा ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी जिसमें पवन सिंह का भी नाम शामिल था। पवन सिंह ने सोशल मीडिया के ज़रिए बताए कि वो छाव नहीं लड़ रहे है, क्योंकि वो चुनाव लड़ने में असमर्थ है, उनके चुनाव लड़ने से इंकार करने के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं