उत्तराखण्ड
हल्द्वानी और काठगोदाम से अयोध्या जाने वाली बसों के पहिए थमे. रोक दी गई सेवा ! आख़िर क्यों रोक दी अयोध्या के लिए बस जान लीजिए ।।
2024 के शुरुआत में 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर उदघाटन के बाद अयोध्या नगरी में जैसे श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ आया था। देश-विदेश से सभी भक्तजन भगवान राम के दर्शन के लिए मंदिर में पधार रहे थे। मंदिर उदघाटन से पहले और बाद में हर किसी के मन में प्रभु राम के दर्शन करने की इच्छा थी। सभी भक्तों की आस्था को ध्यान में रखते हुए देशभर से अयोध्या पहुँचने के लिए कई माध्यमों का संचालन शुरू किया गया। उत्तराखंड के हल्द्वानी और काठगोदाम से भी राम भक्तों को अयोध्या पहुंचाने के लिए बस सेवा शुरू की गई थी। काठगोदाम-हल्द्वानी से शुरू हुई यह बस सेवा फिलहाल बंद कर दी गई है।
इसका बड़ा कारण अयोध्या के लिए बसों में कम भीड़ होना है शुरुआती वक्त में बस फुल हो रही थी लेकिन अब बस में सवारी मिलना मुश्किल हो गया आपको बता दें कि यहां से अयोध्या जाने तक 10 से 11 घंटे बस में लगते हैं और बैठे-बैठे लोग परेशान हो जाते हैं ऐसे में ज्यादातर लोग ट्रेन से ही जाना पसंद कर रहे हैं और ट्रेन की सुविधा होने के कारण बसों की तरह लोगों का रुख कम है यही कारण है कि पुरुषों को फिलहाल रोक दिया गया है ..