उत्तराखण्ड
बंजर हो चुकी पार्टी यूकेडी से क्यों चुनाव लड़ रहे हैं पत्रकार आशुतोष नेगी ? पौड़ी लोकसभा से की दावेदारी !
उत्तराखंड क्रांति दल पार्टी उत्तराखंड में लापता ही हो गई है कभी-कभी चुनाव से पहले लोगों को नाम सुनने को मिलता है कि उत्तराखंड में एक यूकेडी नाम से भी पार्टी है चुनाव खत्म होते ही यूकेडी का नाम भी खत्म होते हुए दिखाई देता है अब जब लोकसभा चुनाव आने वाले हैं तो यूकेडी में थोड़ी सी हलचल देखने को मिल रही है अंकिता भंडारी आन्दोलन से ख़ूब चर्चा में आये पत्रकार आशुतोष नेगी ने लोकसभा चुनाव में UKD से ताल ठोक दी है। आषुतोष पौड़ी गढ़वाल संसदीय सीट से दावेदारी पेश करेंगे।
आशुतोष नेगी ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि उत्तराखंड क्रान्ति दल से सांसद प्रत्याशी के रूप में वो लोकसभा चुनाव में चुनाव लड़ेंगे। गढ़वाल की बेटी अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ रहे पत्रकार आशुतोष नेगी इससे पहले गिरफ्तार भी हुए थे।
पौड़ी के पयासू गांव के रहने वाले राजेश राजा कोली ने जागो उत्तराखंड के सम्पादक आशुतोष नेगी, दीप मैठाणी और एक अन्य पत्रकार के खिलाफ SC-ST एक्ट में मुकदमा कराया था। राजेश राजा कोली ने पौड़ी पुलिस को लिखित शिकायत दी थी। इसके बाद CO कोटद्वार को इस मामले की विवेचना सौंपी गई थी। दीप मैठाणी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था जिसके बाद मंगलवार 5 मार्च को पौड़ी पुलिस ने श्रीनगर आरटीओ ऑफिस के बाहर से आशुतोष नेगी को गिरफ्तार किया था।
अब सभी पत्रकारों को छोड़ दिया गया है जिसके बाद आषुतोष नेगी चुनाव लड़ने की जानकारी दी है