उत्तराखण्ड
पत्नी बोली,,,, मेरठ जैसा हाल करवा दूंगी।
रिश्तों में रंजिश और पति पत्नी के बीच अदावत की ये कैसी आंधी है जिसमें न जज़्बात बचे , न भावनाये और न ही परिवार की चिंता …. इश्क़ के नाम पर अवैध सम्बन्ध और सात फेरों को आग लगाती आक्रामक चाहतें … ऐसा नहीं है कि केवल पत्नियां ही गलत राह पर चल पड़ी हों कई केसों में पति भी अपनी मर्यादा और सात फेरों की कसम को भुला अंधे इश्क़ में फंसे गुनाह करते मिल जायेंगे। अब मेरठ की हैरान कर देने वारदात के बाद उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने पति को मेरठ हत्याकांड जैसी दर्दनाक मौत देने की धमकी दे डाली। महिला ने झगड़े के दौरान कहा, “अगर ज्यादा बोले तो मेरठ हत्याकांड की तरह तुम्हें भी काटकर ड्रम में भरवा दूंगी।” यह घटना अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।











