दिल्ली
पंख ही काफ़ी नहीं हैं आसमानों के लिए,हौसला भी चाहिए ऊंची उड़ानो के लिए।
एकरिंग करना मेरा जुनून हैँ – नेहा
शनि कुमार केशरवानी
संवाददाता
नई दिल्ली
नई दिल्ली – नागपुर के रहने वाली एंकर नेहा राऊत नें जब बिशॉप कॉटन स्कूल में थी तब बहुत सारे पुरस्कार जीते हैं ड्राइंग, एकल अभिनय, टेबल टेनिस। फिर मोहोता साइंस कॉलेज में थी तब पहली बार कॉलेज के वार्षिक समारोह में प्रोफेशनल म्यूजिकल बैंड आया था उसमें गाना गाया धूम मचाले फिर उसी बैंड ने नेहा को इवेंट्स और शोज़ में गाने का ऑफर दिया, तब सिंगिंग से करियर की शुरुवात।फिर 2006 में जब नेहा राधिकाताई पांडव कॉलेज में आईटी इंजीनियरिंग पढ़ रही थी तब एक बार किसी शो की एंकर टाइम पर नहीं आई तो नेहा को एंकरिंग के लिए बोला गया तो नेहा नें बहुत अच्छा परफॉर्म किया तो नेहा को और शोज़ मिलने लगे एंकरिंग के लिए। फिर इंजीनियरिंग के बाद पुणे जाकर आईटी कंपनी में कुछ महीने जॉब किया लेकिन इवेंट्स को मिस करती थी तो वापस नागपुर आकर जॉब के साथ इवेंट्स किये लेकिन जॉब के
कारण नागपुर के बाहर इवेंट्स नहीं कर पाती थी तो जॉब छोड़ दिया और एंकरिंग जारी रखी। क्योंकि लोगो को बहुत पसंद आती थी नेहा की एंकरिंग बहुत तारीफ होती थी उनकी आवाज की भी। रोज़ नये लोगो से मिलना खुशियाँ बाटना और सबको खुश देख कर नेहा को बहुत अच्छा लगता था।
और जिन परिवारों के कार्यक्रम करती थे उनसे जुड़ कर अपनापन और घर जैसा व्यवहार वो लोग करते है तो बहुत अच्छा लगता था। ये दुनिया बहुत बड़ी है और नेहा रोज़ हज़ारों लोगों से जुड़ पा रही हैँ, कम्युनिकेट कर पा रही हैँ इसका उसे बहुत आनंद होता है। । नेहा बताती हैं कि एंकरिंग मेरा जुनून है। 2013 में मेरा पापा के गुजर जाने के बाद इसी एंकरिंग और इवेंट्स की वजह से मैं संभल पाई। मेरे जीवन का मकसद है पूरी दुनिया घूमना और ये मकसद ही मुझे और काम और पैसे कमाने की प्रेरणा देता है। हर लड़की को जो पसंद है नए कपड़े पहनना, मेकअप, ज्वैलरी ये सब मैं अपनी एंकरिंग के काम की वजह से रोज कर पाती हूं।
चाहे कोई भी स्थिति हो सुख हो या कितना भी बड़ा दुख हो इवेंट लिया है तो स्टेज पर जाकर हंसना ही पड़ता है और सबका मनोरंजन करना ही पड़ता है पूरी दर्शकों को संभालना पड़ता है। ऐसा इन सालों में कई बार हुआ है जब अपने दुख, मुश्किले और तकलीफ़ भुलाकर स्टेज पर मुस्कुराकर अपना काम बखूबी निभाया किया है। कुछ ग्राहक परिवार इतने करीब हो गए हैं कि उनकी शादी और सालगिरह से गोदभराई और बच्चों के जन्मदिन पर भी नेहा को ही एंकरिंग के लिए बुलाया जाता है। कई सालो से कई बार तो ग्राहक नेहा की उपलब्धता के अनुसार कार्यक्रम की तारीख में बदलाव करते है। नेहा बताती हैं कि मुझे एंकरिंग करना किसीने नहीं सिखाया, बस लोगो को देखकर टीवी पे शोज़ देख कर समय के साथ अलग-अलग प्रकार के इवेंट्स, अलग-अलग लोगो से मिलकर उन्हें इवेंट में क्या चाहिए ये जानकर सिखा है।
नेहा नें अब तक बॉलीवुड कई फ़िल्म सितारे अभिनेता के साथ एंकरिंग शो किया हैँ। धर्मेंद्र, सनी देओल, दीपिका पादुकोण, चक दे इंडिया फेम विद्या मालवदे, उतरन फेम स्पर्श खानचंदानी, भाभीजी घरपे है फेम शिल्पा शिंदे, बाल वीर फेम देव जोशी, जन्नत जुबैर, मराठी अभिनेता संदीप जोशी, प्राजक्ता माली, सोनाली कुलकर्णी जैसी मशहूर हस्तियों के लिए भी शो की एंकरिंग की है। नवरात्री में गरबा, न्यू ईयर के इवेंट्स, बड़े बड़े कंसर्ट्स, बड़ी कंपनियों के भी इवेंट्स में ऐंकरिंग कर मैनेज किए है।
नेहा का मिलनसार, आकार्षिक पर्सनेलिटी, भाषाओं का ज्ञान, खूबसूरत सुरीली आवाज और खुशियां बाटने वाला स्वभाव लोगो को बहुत पसंद आता है।