उत्तराखण्ड
अल्मोड़ा में पुरुषों से आगे निकली महिलाएं : पुरुषों से 7% प्रतिशत ज्यादा जागरुक हैं अल्मोड़ा की महिलाएं ! जानें कैसे ।।
चुनाव में अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर वोट डालने में महिलाएं, पुरुषों से आगे निकल गईं। यहां 53 प्रतिशत से अधिक महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जबकि वोट करने वाले पुरुष मतदाताओं की संख्या 46 प्रतिशत है। चुनाव आयोग ने ये आंकड़े जारी किए हैं।अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने सोमवार को सचिवालय में लोकसभा सामान्य निर्वाचन के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया, प्रदेशभर में मतदान शांतिपूर्ण रहा है। प्रदेशभर में कहीं भी कोई अप्रिय घटना संज्ञान में नहीं आई। बताया, राज्य में 83,37,914 में से 47,72,484 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। बताया, अल्मोड़ा जिले में 13,39,327 में से छह लाख 53 हजार 896 मतदाताओं ने वोट डाला।