उत्तराखण्ड
महिलाएं दे रही है वह पुरुषों से ज्यादा वोट : पुरुषों का वोट प्रतिशत लगातार घट रहा है कारण जान लीजिए ?
पहले हमारे यहां पुरुष ज्यादा मतदान क्या करते थे लेकिन अब पहाड़ों के पुरुष मतदान को लेकर उत्सुक नहीं दिखाई दे रहे हैं उत्तराखंड में पुरुष वोटरों का मतदान प्रतिशत लगातार घट रहा है विधानसभा चुनाव में वर्ष 2007 से पुरुष वोटरों की मतदान में भागीदारी लगातार घट रही है निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार उत्तराखंड में महिलाओं ने अपने मताधिकार का ज्यादा प्रयोग करना चालू कर दिया है वहीं पुरुषों में चुनाव को लेकर उदासीनता देखी जा रही है राज्य में 2002 में हुए पहले विधानसभा चुनाव में पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत 55.94 था जबकि महिलाओं का अनुपात 3% कम 52. 64% था लेकिन धीरे-धीरे विधानसभा चुनाव की ही बात करें तो 2022 के विधानसभा चुनाव में पुरुषों पुरुषों ने 62.37 हो तो महिलाओं ने 67.20 मतदान किया था वही 2019 के लोकसभा चुनाव में 58.86 पुरुष तो 64.38 महिलाओं ने वोट किया ..उत्तराखंड में पुरुषों का कम होता मतदान के पीछे दूसरे राज्यों में काम करना और घर से बाहर रहना माना जाता है ..