रानीखेत
शराब के खिलाफ महिलाओं की हुंकार : अब शराब की दुकान खोलने के विरोध में होगा आंदोलन ।।
शराब की दुकान का ख़ूब विरोध
रानीखेत – भतरौंजखान के रानीखेत मार्ग पर विदेशी शराब की दुकान का ख़ूब विरोध हो रहा है। शनिवार को महिला जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में लोगों ने मुख्यमंत्री और डीएम को ज्ञापन भेजकर दुकान खोलने पर विरोध व्यक्त किया है और इसी के साथ मौजूदा शराब की दुकान को हटाने की मांग की। आपको बतां दें महिलाओं ने चेतावनी दी है कि आगे भी यहां पर शराब की दुकान नहीं खोली जाए। शराब की दुकान नहीं हटाने पर वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
शराब की दुकान मानकों के अनुरूप नहीं
ज्ञापन देने वाले जनप्रतिनिधियों का कहना है कि रानीखेत मार्ग पर खोली गई विदेशी शराब की दुकान मानकों के अनुरूप नहीं है। दुकान के पास में ही मंदिर और स्कूल हैं और सरकार का ही आदेश है कि स्कूल के आसपास शराब की दुकान नहीं खुल सकती ।
आवाज़ उठाने में अभद्रता और जान से मारने की धमकी
इसके अलावा यहां से अवैध रूप से शराब की तस्करी भी की जाती है। इससे स्थानीय लोग परेशान हैं। लोगों ने कहा शराब तस्करी के खिलाफ आवाज उठाने पर लोगों के साथ अभद्रता और जान से मारने की धमकी दी जाती है। स्थानीय लोगों के अनुसार क्षेत्र में करीब 500 बच्चे हैं। और बच्चों में दुकान खोलने से गलत प्रभाव पड़ेगा , इस कारण चेतावनी दी कि रानीखेत मार्ग से शराब की दुकान हटाई नहीं गई तो वह आंदोलन को बाध्य होंगे।