उत्तराखण्ड
हल्द्वानी की यंग साइंटिस्ट स्वाति जोशी को मिला इंटरनेशनल अवार्ड: हल्द्वानी सहित पूरे उत्तराखंड में खुशी ।।
हल्द्वानी की रहने वाली स्वाति जोशी ने एक बार फिर नाम रौशन किया है। स्वाति जोशी को सर्वश्रेष्ठ शोध प्रस्तुति के लिए इंटरनेशनल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। हल्द्वानी की स्वाति जोशी को इससे पहले यंग साइंटिस्ट अवार्ड भी मिल चुका है। नैनीताल के हरमिटेज़ भवन में कृषि पर्यावरण विकास सोसाइटी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया था। सतत विकास के लिए कृषि, जैविक और एप्लाइड विज्ञान में सर्वश्रेष्ठ शोध प्रदर्शन करने के स्वाति को इंटरनेशनल अवॉर्ड मिला है। वर्तमान में स्वाति प्रोफेसर एच.सी.एस.बिष्ट एवं प्रोफेसर सतपाल सिंह बिष्ट के निर्देशन में पीएचडी कर रही है।अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन कार्यक्रम में देश-विदेश से शामिल हुए प्रतिभागियो में से लगभग 18 शोधार्थियों, वैज्ञानिकों एवं प्राध्यापको को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया यहां हल्द्वानी के लिए हर्ष की बात है । ये पहला मौका नहीं है जब उत्तराखंड के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में सम्मान मिला हो। पिछले कुछ वर्षों में ये ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। इससे यह साफ़ है कि उत्तराखंड का युवा अपने भविष्य को लेकर काफी गंभीर है और कुछ भी मुकाम हासिल कर सकता है । वह अपने काम से पहचान तो बना रहा है बल्कि युवाओं को भी प्रेरित कर रहा है। कम संसाधन होने के बाद भी उत्तराखंड के बच्चे कामयाबी हासिल कर रहे हैं जो हमें भी काफी सुखद अनुभव देता है। चाहे पुरस्कार स्वाति जोशी को मिला हो लेकिन इसकी खुशी पूरे हल्द्वानी शहर को मिली है ..