उत्तराखण्ड
देहरादून। प्रदेश में पिछले कुछ दिन से चढ़ रहा पारा मंगलवार सुबह अचानक गिर गया। चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी के ऊंचाई वाले इलाकों में जहां अच्छी बर्फबारी हुई, वहीं गढ़वाल, हरिद्वार, देहरादून और टिहरी में हल्की बारिश हुई।
मौसम के अचानक करवट लेने से चारों धाम बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री समेत तुंगनाथ, चोपता, द्वितीय केदार मद्द्महेश्वर, औली, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ, माणा व नीती घाटी के
गांवों में जमकर बर्फबारी हुई। जबकि निचले इलाकों में भी बारिश हुई। चमोली और रुद्रप्रयाग जिले में देर शाम तक भी बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहा। इससे प्रदेश में एक बार फिर ठंड बढ़ गई है। पहाड़ों के कई गांवों में शीतलहर चल रही है। बदरीनाथ धाम में करीब अच्छी तादाद में बर्फ जम गई है। पर्यटकों के चेहरे खिल उठे। पर्यटकों ने बर्फ में जमकर मौज मस्ती करते हुए लुत्फ उठाया।









