क्राइम
अवैध नशे के खिलाफ धर पकड़ हुई तेज पथरी पुलिस के द्वारा एक चरसी किया गया गिरफ्तार
हरिद्वार: थाना पथरी पुलिस के द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।दरअसल उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रग्स फ्री देव भूमि अभियान 2025 के तहत जनपद को नशा मुक्त करने तथा नशे के (अवैध शराब,स्मैक,चरस,गांजा,आदि ) तस्करो के विरूद्ध हरिद्धार पुलिस द्वारा चलाये जा अभियान को सफल बनाने हेतु थाना पथरी पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर पथरी रेलवे फाटक के पास से एक व्यक्ति को 108ग्राम अवैध चरस के साथ पकड़ा गया। जिससे पूछताछ हेतु थाना पथरी ले जाया गया जहां पर उसके द्वारा खोद की पहचान के विषय में अपना नाम तेजपाल पुत्र मंगू निवासी ग्राम सहदेवपुर थाना पथरी हरिद्वार बताया गया। जांच के पश्चात पुलिस द्वारा अभियुक्त के खिलाफ अभियोग पंजिकृत कर माननीय न्यायालय भेजा गया। इस गिरफ्तारी के दौरान पथरी पुलिस की टीम में उ०नि० आमिर खान, है०का० सन्नी सिह तथा का० जयपाल मौजूद रहें।




 



 
 
																						
 
						 
					 
						 
					 
						 
					 
						 
					 
												
 
											 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						