Connect with us

तहसील भगवानपुर के बुग्गावाला क्षेत्र में खनन अधिकारी हरिद्वार की कारवाई से मचा हड़कंप

क्राइम

तहसील भगवानपुर के बुग्गावाला क्षेत्र में खनन अधिकारी हरिद्वार की कारवाई से मचा हड़कंप

हरिद्वार: जनपद अंतर्गत खनन विभाग द्वारा अवैध खनन व अवैध परिवहन पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिसके क्रम में जिला खनन अधिकारी हरिद्वार प्रदीप कुमार द्वारा टीम के साथ बुग्गावाला क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया गया जिसकी क्षेत्र में किसी को कोई भनक तक नही लगी। निरीक्षण के दौरान जिला खनन अधिकारी द्वारा अपनी टीम के साथ बुग्गावाला-तेलपुरा मोटर मार्ग से बंजारावाला जॉन को जाने वाले मार्ग पर वाहनों को चेक किया गया जिसमें 01 ट्रक (16 टायरा) सं0-UP11 BT 9646 जिसमें 23 घन मी0 कोरसेंड भरा पाया गया, जिसका वाहन चालक विपिन कुमार कम्बोज कोई ई रवन्ना व वैध कागजात नही दिखा पाया जिसे पी0आर0डी0 स्टाफ जशवंत की सहायता से पुलिस थाना बुग्गावाला में खड़ा किया गया, इसी के बाद 01 अन्य ट्रक (14 टायरा) वाहन सं0-HR58 B 6266 जिसमें 22 घन मी0 डस्ट भरी पायी गयी, जिसके सम्बंध में वाहन चालक महमूद हसन कोई ई रवन्ना व वैध दस्तावेज नही दिखा पाया तथा चालक वाहन को खराब होने व तेल न होने का बहाना बनाकर वाहन को खड़ा कर दिया गया जिसके बाद थाना पुलिस को सूचना देने के उपरांत पुलिस की सहायता से वाहन को थाना बुग्गावाला लाया गया, जिन्हें सीज कर थाना बुग्गावाला पुलिस के सुपुर्द किया गया है। जिसके उपरांत क्षेत्र में हड़कंप मच गया जिससे फिर कोई भी वाहन क्षेत्र में नही देखे गये। खनन विभाग द्वारा अवैध परिवहन पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। उक्त कार्यवाही में जिला खान अधिकारी प्रदीप कुमार, सर्वेयर विवेक कुमार, खनिज मोहर्रिर माधो सिंह सहित पी0आर0डी0 जवान जशवंत सिंह उपस्थित रहे।

Ad Ad
Ad Ad

More in क्राइम

Trending News

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: [email protected]