उत्तराखण्ड
दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी के छात्रों का अनोखा भ्रमण और उसका अनुभव ।।
दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी के छात्रों का भ्रमण और उसका अनुभव .अगर बच्चे बचपन से ही अपने आसपास के क्षेत्र की स्थिति वहां के खानपान वहां के स्वरोजगार को देखें तो उनका आने वाला भविष्य में प्रदर्शन बेहद ही ज्यादा अच्छा हो सकता है ऐसा ही एक प्रयास किया है दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी ने जिसमें शिक्षकों द्वारा बच्चों को सुंदरवन के खूबसूरत दृश्य को दिखाया गया प्री-नर्सरी से 2 तक के छात्रों को उनकी परीक्षाओं के बाद संजय वन में पिकनिक पर ले जाने का एक अलग ही रोमांचक देखा गया..
बच्चे खुशी और उत्सुकता से भरे हुए बसों में गए और रोमांचक यात्रा का आनंद उठाया छोटे बच्चों को हरा भरा आसपास का माहौल प्राकृतिक सौंदर्य अपनी ओर खींच लाया वहां उन्हें खुले विशाल स्थान में खुली हवाओं में सांस लेने और विभिन्न गतिविधियों को देखने का मौका मिला चौथी और पांचवी के छात्रों ने पंतनगर के भ्रमण में ले जाया गया और जिन्होंने वहां मत्स्य पालन, मुर्गी पालन और डायरी फॉर्म कैसे विभिन्न विभागों का दौरा किया इन विभागों के डायरेक्टर ने छात्रों को विभिन्न पहलुओं के बारे में बताया.
छात्रों के लिए ऐसा अनुभव अद्भुत होता है और उन्हें कई नई जानकारी का पता भी चलता है और स्कूल की चार दिवारी से बाहर निकाल कर बाहर का परिवेश भी समझ में आता है वही 6, 9 और 11 के छात्रों ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय खेलकूद पर भ्रमण किया
इस तरीके से यह एक यादगार पल रहा स्कूल की चार दिवारी से बाहर निकल कर इस तरह के यात्रा छात्रों पर परिवर्तन लाते हैं उनके अनुभव और उनके दिमाग को नई दिशा में ले जाते हैं ..