रामनगर
15 जून के बाद का कॉर्बेट नेशनल पार्क के इस जोन में नहीं जा सकेंगे पर्यटक : जाने का प्रोग्राम है तो पहले जान लें यह खबर ।।
ढिकाला जोन 15 जून से पर्यटकों के लिए बंद
रामनगर – रामनगर का कॉर्बेट नेशनल पार्क विश्व प्रसिद्ध है। रामनगर के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व पार्क में प्रतिदिन देश-विदेश से लाखों पर्यटक आ रहे हैं। कॉर्बेट नेशनल पार्क में दुनिया के ज्यादातर लोग आना चाहते हैं यहां आकर यहां की खूबसूरती और इस पार्क में रह रहे जानवरों को देखने की बहुत रुचि होती है , अब कॉर्बेट टाइगर रिजर्व आने वाले पर्यटकों के लिए एक ज़रूरी खबर सामने आ रही है। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व पार्क का ढिकाला जोन 15 जून से पर्यटकों के लिए बंद हो जाएगा। आपको बता दें कि ढिकाला जोन के अलावा कार्बेट पार्क के सभी जोन में रात्रि विश्राम भी नहीं होगा । 30 जून को बिजरानी रेंज में भी सफारी बंद हो जाएगी।
सभी जोन में पर्यटकों के रात्रि विश्राम की सुविधा भी बंद
सीटीआर के वार्डन अमित ग्वासीकोटी ने बताया कि मानसून सीजन की शुरुआत होने वाली है। इसे देखते हुए 15 जून से पर्यटकों के लिए ढिकाला जोन को बंद कर दिया जाएगा। इसके साथ ही और सभी जोन में पर्यटकों के रात्रि विश्राम की सुविधा भी बंद कर दी जाएगी 15 जून के बाद पर्यटक ढिकाला जोन को छोड़कर गर्जिया, बिजरानी, झिरना और ढेला जोन में पर्यटक जंगर सफारी करेंगे। ढिकाला जोन में चार कैंटर सुबह और चार कैंटर शाम की पाली में डे विजिट पर जाते हैं। एक कैंटर में 64 पर्यटक एक बार में जाते हैं। वहीं, बिजरानी, गर्जिया और झिरना जोन में 30 जिप्सियां सुबह और 30 जिप्सियां शाम की पाली में पर्यटकों को जंगल सफारी कराती है।