उत्तराखण्ड
सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए टीकाकरण की घोषणा,,,,
फंड मिलते ही इस साल शुरू होगा टीकाकरण
वित्त मंत्री ने 2024 के अंतरिम बजट में सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए टीकाकरण की घोषणा की। हालांकि, फंड के अभाव में अभी तक यह कार्यक्रम शुरू नहीं हो पाया है। राष्ट्रीय टीकाकरण समिति के एक अधिकारी ने बताया, सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए पुणे स्थित सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया टीके का उत्पादन कर रहा है। देश में निशुल्क टीकाकरण की प्रक्रिया काफी हद तक आगे बढ़ी है। इस बजट में फंड मिलने के कुछ सप्ताह बाद ही इसे शुरू किया जा सकता है। अगले दो से तीन महीने में यह कार्यक्रम देशभर में लॉन्च हो सकता है, जिसके लिए करीब 2,000 करोड़ रुपये खर्च हो सकते हैं।









