राजनीति
बद्रीनाथ विधानसभा सीट में होगा उपचुनाव , जानें चुनाव के पीछे की कहानी क्यों निर्दलीय मैदान में उतर रहे हैं नवल खाली ।।
जहां उत्तराखंड में लोकसभा का मतदान पूरा हुआ है वहीं अब पहाड़ के टीवी संपादक नवल खाली विधानसभा उपचुनाव लड़ सकते हैं। कुछ दिन पहले बद्रीनाथ विधानसभा सीट से विधायक राजेंद्र भंडारी ने कांग्रेस छोड़ भाजपा ज्वाइन करी थी, इसके बाद यह सीट खाली हो गई थी, जिस पर अब उपचुनाव होने हैं।अब उपचुनाव में राजेंद्र सिंह भंडारी भाजपा के संभावित प्रत्याशी हैं और कांग्रेस से लखपत बुटोला का भी लगभग टिकट कंफर्म बताया जा रहा है।
युवा पत्रकार नवल खाली भी निर्दलीय मैदान में हो सकते हैं । 27 तारीख को अधिसूचना जारी होनी है, चुनाव परिणाम 4 जून को लोकसभा परिणाम के साथ आएगा।आपको बताते हैं कि नवल खाली भी लंबे समय से पत्रकारिता कर रहे हैं और उन्हें एक ईमानदार पत्रकार के रूप में उत्तराखंड में देखा जाता है नवल खाली के द्वारा लिखे “भरतु की ब्वारी” लेख उत्तराखंड में बहुत वायरल होते हैं और लोग इस कारण उन्हें पसंद करते हैं ।।
लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि पत्रकारों की लगातार राजनीति में बढ़ रही रुचि पत्रकारिता के लिए सही नहीं है अगर सभी पत्रकार नेता बनने की चाहत रखते हैं तो फिर जमीन से जुड़े मुद्दे कौन उठाएगा और जब पत्रकार नेता बन जाएंगे तो वह भी नेताओं की तरह उस लाइन में चलते रहेंगे जहां आज के नेता चल रहे हैं ।।