उत्तराखण्ड
व्यवस्थित हो यात्रा,,,,, हरीश रावत।
देहरादून। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा, मुख्यमंत्री ने ग्रीन चारधाम यात्रा की बात कही है। बहुत अच्छा है। यात्रा को ग्रीन, येलो, पिंक कुछ भी नाम दीजिए। लेकिन सुचारू व व्यवस्थित ढंग से चारधाम यात्रा होनी चाहिए।
हरीश रावत ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, चारधाम यात्रा
उत्तराखंड की प्रतिष्ठा के साथ ही अर्थव्यवस्था व स्थानीय लोगों के रोजगार से जुड़ी हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले वर्ष चारधाम यात्रा अव्यवस्थाओं की
शिकार हुई। जिससे देश दुनिया के श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। साथ ही स्थानीय लोगों की आजीविका पर भी प्रभाव पड़ा। इससे देश में भी चारधाम यात्रा का अच्छा संदेश नहीं गया।
प्रदेश सरकार चारधाम यात्रा का नाम ग्रीन, येलो, पिंक, व्हाइट कुछ भी रखे। लेकिन, सरकार को इस बात का ध्यान रखना होगा कि यात्रा सुचारू, सुव्यवस्थित व योजनाबद्ध तरीके से सुरक्षित यात्रा हो।











