दिल्ली
दिल्ली के बड़े अस्पताल खुलेआम बेच रहे हैं लोगों की किडनी : मामले का भंडाफोड़, चार बांग्लादेशी गिरफ्तार ।।
दिल्ली – देश में लोगों की किडनी को खुले आम बेचा जा रहा है सैकड़ों एजेंसियां होने के बावजूद इसकी भनक जल्दी क्यों नहीं लगती आज बड़ा सवाल है, मामला यह है कि दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने भारत और बांग्लादेश में चल रहे अंतरराष्ट्रीय किडनी गिरोह का पर्दाफाश किया है।
जहां गैरकानूनी तरीके से किडनी प्रत्यारोपण कराने वाला गिरोह नोएडा व दिल्ली के अस्पतालों में चार साल में करीब 500 लोगों की किडनी प्रत्यारोपित करा चुका है। बड़ी बात यह है कि इस दौरान चार लोगों की जान भी जा चुकी है। अब जाकर पुलिस ने मामले में चार बांग्लादेशी समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।इनमें इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल की डॉ. डी विजया राजकुमारी भी शामिल है, जो किडनी प्रत्यारोपण करती थी।
किडनी प्रत्यारोपण अपोलो अस्पताल में किए गए। ओपोलो वहीं हॉस्पिटल है जिसे देश के बड़े अस्पतालों में गिना जाता है, अगर बड़े अस्पतालों में यह चल रहा है तो छोटे हॉस्पिटलों में क्या चल रहा होगा ख़ुद सोचो, किडनी देने वाले को साढ़े तीन लाख रुपये देते थे और प्राप्तकर्ता से 20 से 22 लाख रुपये लेते थे। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने अंतर्राष्ट्रीय किडनी ट्रांसप्लांट रैकेट का यह भंडाफोड़ किया है।