उत्तराखण्ड
मुख्यमंत्री धामी आज हल्द्वानी में।
हल्द्वानी- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार 5 फरवरी को हल्द्वानी भ्रमण पर पंहुच रहे हैं।मुख्यमंत्री के निजी सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री बुधवार 5 फरवरी को अपराह्न 4:20 पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून से (हैलीकॉप्टर द्वारा) प्रस्थान कर शाम 5:20 पर हल्द्वानी गौलापार हैलीपैड पहुंचेंगे। उसके बाद मुख्यमंत्री यहां 38 वें राष्ट्रीय खेल 2025 के समापन समारोह की तैयारी की समीक्षा एवं व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री सायं 5:45 से 38 वें राष्ट्रीय खेल-2025 के अंतर्गत उत्तराखंड एवं दिल्ली के बीच प्रस्तावित फुटबॉल सेमीफाइनल मैच का अवलोकन करेंगे।









