Connect with us

चित्रकूट पुलिस ने पुलिस लाइन चित्रकूट में दंगा नियंत्रण हेतु मॉक ड्रिल कर अभ्यास किया।

उत्तर प्रदेश

चित्रकूट पुलिस ने पुलिस लाइन चित्रकूट में दंगा नियंत्रण हेतु मॉक ड्रिल कर अभ्यास किया।

चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा की रिपोर्ट

चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरूण कुमार सिंह द्वारा शुक्रवार की परेड की सलामी लेकर अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी की उपस्थिति में आकस्मिक परिस्थिति व सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था व समाज में सुरक्षित/भय मुक्त वातावरण बनाने के लिये पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में थाना/चौकी/पुलिस लाइन के पुलिस बल द्वारा पुलिस लाइन चित्रकूट में बलवा/दंगा नियंत्रण ड्रिल का पूर्वाभ्यास किया गया।


इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक शिवनारायण द्वारा दंगा नियंत्रण ड्रिल की 10 पार्टियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी एवं मुख्य आरक्षी आर्मोरर राम महेश द्वारा एण्टी राइड गन, गैस गन एवं पम्प एक्शन गन को हैण्डलिंग करने एवं प्रयोग करने के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से बताया गया। अधि0/कर्म0गण द्वारा विधि विरूद्ध भीड़ को तितर-बितर करने के लिए रबर बुलेट गन, लाठी चार्ज, अश्रु गैस के गोले, एंटी राइट गन, टीयर स्मॉक गन (गैस गन), हैंड ग्रेनेड, सैल आदि के प्रयोग का पूर्वाभ्यास भी किया गया । मॉक ड्रिल के दौरान दंगाइयों/बलवाइयों पर प्रयोग करने वाले एंटी राइट गन, टीयर स्मॉक गन, हैंड ग्रेनेड, टीयर स्मोक सेल आदि के प्रयोग के समय बरती जाने वाली सावधानियों एवं इनके प्रयोग करने के तरीके के बारे में अवगत कराया गया ताकि किसी भी विषम परिस्थिति में सिखलाए गए तरीकों से ऐसी परिस्थितियों का अच्छे से सामना किया जा सकें।
दंगा नियन्त्रण मॉक ड्रिल में क्षेत्राधिकारी लाइन्स/कार्यालय अरविन्द मौर्य, क्षेत्राधिकारी नगर राज कमल, क्षेत्राधिकारी राजापुर जय करन सिंह, ,क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु फहद,पीआरओ प्रवीण सिंह एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारी मय थाना पुलिस बल के उपस्थित रहे।

Ad Ad

More in उत्तर प्रदेश

Trending News

उत्तराखण्ड

बाघ का हमला,,,,,,,

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: [email protected]