उत्तराखण्ड
ट्रेन पलटाने की साज़िश,,,
केरल के कोल्लम में शरारती तत्वों द्वारा ट्रेन पलटाने की साजिश रचने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी रेलमार्ग पर ‘टेलीफोन पोस्ट’ रखकर लोगों की जान को खतरे में डालना चाहते थे. उनका मकसद पलारुवी एक्सप्रेस को पटरी से उतारना था जो उस इलाके से गुजर रही थी. कुंदरा पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने इस मंशा से कोल्लम-शेनकोट्टा मार्ग के बीच रेलवे ट्रैक पर एक ‘टेलीफोन पोस्ट’ रखा था कि वहां से गुजरने वाली ट्रेन के साथ हादसा हो और लोगों की मौत हो. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों की पहचान पेरुम्पुझा निवासी राजेश (33) और अइलमबल्लूर के रहने वाले अरुण (39) के रूप में हुई है, जिन्हें हिरासत में लिया गया है ।











