अल्मोड़ा
पहाड़ जाने वाले ध्यान दें : 1 मई से 31 मई तक 6 घंटे बंद है अल्मोड़ा नेशनल हाईवे ।।
हर रोज़ रात को 6 घंटे बंद रहेगा अल्मोड़ा हाईवे
भवाली- अल्मोड़ा जाने वाले यात्री ध्यान दें क्योंकि अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग एक मई से 31 मई तक रोजाना रात 8 बजे से सुबह छह बजे के बीच दो-दो घंटे के अंतराल में यातायात के लिए बंद रहेगा। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने असुविधा से बचने के लिए हल्द्वानी से अल्मोड़ा को जाने वाले यात्रियों को वाया रामगढ़ जाने की सलाह दी है।
गरमपानी के पास ठीक होना है हाईवे
आपको बता दें गरमपानी झूलापुल के पास हाईवे तीन साल पहले आयी आपदा के बाद से ही बदहाल है। यहां पर सबसे अधिक ट्रैफिक जाम होता है। इस समस्या के समाधान के लिए नेशनल हाईवे यहां सड़क को चौड़ा करने जा रहा है। इसके लिए एक मई से 31 मई तक रोजाना मार्ग रात को 6 घंटे तक वाहनों की आवाजाही बंद करने का निर्णय लिया गया है। नेशनल हाईवे के सहायक अभियंता रमेश पाण्डेय ने बताया कि एसडीएम से एक माह के लिए मार्ग को नियमित अन्तराल पर दो-दो घंटे तक बन्द करने की अनुमति मांगी गई थी। संस्तुति मिलने के बाद काम शुरू किया जा रहा है। इस बीच रात 8 से 10, 12 से 2 बजे और सुबह 4 से 6 बजे तक मार्ग को पूरी तरह बंद कर हाईवे का कार्य किया जाएगा।