उत्तराखण्ड
स्मार्ट प्रीपेड मीटर,,,, राहत, संशोधन की मांग।
देहरादून। प्रदेश में 16 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने में जुटा यूपीसीएल नया बिजली कनेक्शन लेने वालों को पुराना ही मीटर दे रहा है। उपभोक्ता सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि प्रीपेड मीटर में सिक्योरिटी राशि लौटानी है लेकिन यूपीसीएल बिलों में अतिरिक्त सिक्योरिटी राशि वसूल कर रहा है। उपभोक्ता इसमें राहत और संशोधन की मांग कर रहे हैं।
स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का काम जल्द ही आम उपभोक्ताओं के घरों तक पहुंचने वाला है। इसके बावजूद यूपीसीएल लगातार जारी होने वाले नए बिजली कनेक्शन में पुराने डिजिटल मीटर ही लगा रहा है। उपभोक्ताओं का तर्क है कि जब स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगने ही है तो नए उपभोक्ताओं से ही इसकी शुरुआत क्यों नहीं की जा रही है।











