बागेश्वर से नरेन्द्र सिंह बिष्ट की रिपोर्ट:हरेला पर्व अभियान एवं स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में चंडिका पार्क परिसर में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में बुधवार को जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी ने गुलमोहर पौध रोपित कर वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अधिक संख्या में वृक्षारोपण करने का आव्हान किया। उन्होंने कहा प्रकृति में संतुलन बनाए रखने औऱ अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना बहुत ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि पेड़ हमारे पारिस्थिकी तंत्र के संतुलन के लिए बेहद जरूरी है,इसलिए सभी लोग जरूर वृक्षारोपण करें। वृक्षारोपण कार्यक्रम में सदशिप,देवदार,सुनहरी हैज,अमलतास,बोतलब्रुश आदि कई छायादार,फूलदार,सजावटी पौध रोपित की गई।
इस अवसर पर एसडीएम मोनिका,एसडीओ सुनील कुमार,ईई आरईएस संजय भारती,वृक्ष प्रेमी किशन सिंह मलड़ा,वरिष्ठ नागरिक राजेन्द्र सिंह मलड़ा,दलीप सिंह खेतवाल,व्यापार संघ पूर्व अध्यक्ष हरीश सोनी,इन्द्र सिंह परिहार,भुवन कांडपाल,लोक कलाकार किशन सिंह दानु सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे