अल्मोड़ा
अल्मोड़ा में डॉक्टर बने काल : महिला की तीन गलत नस काटी , हो गई मौत ।।
डॉक्टर की बड़ी लापरवाही
अल्मोड़ा – उत्तराखंड स्वास्थ्य व्यवस्था के इतने बुरे हाल हैं कि डॉक्टर और उनकी टीम को यह तक मालूम नहीं होता कि मरीज की कौन सी नस काटनी है यह उत्तराखंड के लिए बहुत ही खतरे की घंटी है ।। जिला अस्पताल अल्मोड़ा में ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर द्वारा गलत नस कटने से महिला की हालत बिगड़ गई ।।
गंभीर हालत होने पर महिला को हायर सेंटर रेफर
गंभीर हालत होने पर महिला को हायर सेंटर रेफर किया गया। लेकिन दुर्भाग्य बरेली ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।जी हां अल्मोड़ा नगर के व्यापारी दीपक कुमार की पत्नी मुन्नी देवी को जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने बच्चेदानी के ऑपरेशन की सलाह दी थी। 10 अप्रैल को उनका ऑपरेशन हुआ।
ऑपरेशन के बाद महिला को आईसीयू में भेज दिया गया। तीसरे दिन उन्हें डिस्वार्ज कर घर भेज दिया। घर पहुंचकर जब उनकी तबीयत बिगड़ी तो वह फिर से अस्पताल पहुंची। । एक दिन आईसीयू में रखने के बाद चिकित्सकों ने हायर सेंटर ले जाने की सलाह दे दी। दीपक अपनी पत्नी को राममूर्ति मेडिकल कॉलेज बरेली लेकर पहुंचे। यहां जांच में ऑपरेशन के दौरान तीन गलत नस कटने की जानकारी मिली। महिला का फिर से ऑपरेशन किया गया। वेंटिलेटर पर रखने के बाद 25 अप्रैल को महिला ने दम तोड़ दिया।
मामले की जांच की जाएगी।
पति ने आरोप लगाया कि जिला अस्पताल में पत्नी का गलत ऑपरेशन हुआ है, जिससे उसकी मौत हो गई। अब जाकर यह मामला उठ रहा है।। सीएमओ, अल्मोड़ा- डॉ. एचसी पंत ने कहा “मामला मेरे संज्ञान में आया है। इसकी जांच की जाएगी। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, इसके अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी” यह पहला मामला नहीं उत्तराखंड में ऐसे अनेक मामले आते हैं जब डॉक्टर के लापरवाही से लोग अपनी जान गवाते हैं ।।