उत्तराखण्ड
इलाज न मिलने से कर्मचारी नाराज़,,,
देहरादून। राज्य के कई नामी
अस्पतालों में सरकारी कर्मचारियों को गोल्डन कार्ड से निशुल्क इलाज नहीं मिल रहा है। उत्तरांचल फेडरेशन ऑफ मिनिस्टीरियल सर्विसेज एसोसिएशन ने मुख्य सचिव को ज्ञापन देते हुए इसे कर्मचारियों के हितों पर कुठाराघात करार दिया है। उन्होंने तत्काल इलाज शुरू न कराने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष पूर्णानंद नौटियाल व महामंत्री मुकेश बहुगुणा ने ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट और श्री महंत इंदिरेश अस्पताल देहरादून समेत कई नामी अस्पताल कर्मचारियों का गोल्डन कार्ड नहीं ले रहे हैं। इससे हजारों कर्मचारी और पेंशनर परेशान हैं।











