अंतरराष्ट्रीय
इजरायल और फलस्तीनी में घातक जंग : दोनों तरफ़ भारी तबाही, सेंकड़ों मौतें हजारों घायल।
इजरायल और फलस्तीनी हमास के बीच घातक जंग छिड़ गई है। इजरायली वायुसेना के लड़ाकू विमानों का जवाबी हमला जारी है। वायुसेना के लड़ाकू विमानों द्वारा गाजा पट्टी में आतंकवादी संगठन हमास के ठिकानों पर हमला किया गया है।
दोनों देश एक दूसरे पर मिसाइल से हमले भी कर रहे हैं। इस नए युद्ध के व्यापक होने की दशा में क्षेत्रीय तनाव बढ़ने की आशंका पैदा हो गई है।
दक्षिण इजरायल में घुसे हुए फिलिस्तीन लड़ाकों से इजराइल की जंग जारी हैं, यहां रात भर धमाके और गोलियों की आवाज सुनाई दी है।
खबरों के अनुसार इजराईल में अब तक 350 के क़रीब मारे गए हैं और 2000 से ज्यादा घायल है जबकि कुछ सौ लोग लापता हैं बताया जा रहा हैं कि ये हमास के कब्जे में हैं।
इजराइल के जवाबी हमले में भी
गाजा में 300 से ज्यादा मौत होने की ख़बर है जबकि यहां 2000 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।
इस बीच हमास ने इजराइल की राजरानी तेल अवीव पर कल रात और आज सुबह क़रीब 200 मिसाइलें दागी हैं।
बता दें कि हमास के आकस्मिक हमले में अन्य पचासों सैनिकों के साथ साथ इजरायली सेना के नाहल ब्रिगेड के कमांडर की भी मौत हों गई हैं।
इस बीच खबर आई है कि इजराइल के पूर्व प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट सेना में शामिल हुए हैं और वे अपने देश की और से हमास के हमले का बदला लेंगे।
इस बीच इज़राइल के प्रधानमन्त्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुस्से और आत्मविश्वास के साथ अपने ट्वीट में लिखा
“हम इस दुष्ट गाजा शहर के उन सभी स्थानों को खंडहर में बदल देंगे जहाँ हमास छिपा हुआ है।
आज जो हुआ वह इज़राइल में नहीं देखा जाएगा और मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि ऐसा दोबारा न हो।
आईडीएफ हमास की क्षमताओं को नष्ट करने के लिए तुरंत अपनी पूरी ताकत लगा देगा।
हम इस काले दिन का बदला लेंगे।”
उधर ऑस्ट्रेलिया के प्रधान मंत्री एंथनी अल्बानीज ने इज़राइल पर हमास के हमले की निंदा की, तथा ट्वीट किया
“ऑस्ट्रेलिया अपने दोस्त इजराइल के साथ खड़ा है, इजराइल अपनी रक्षा के लिए स्वतंत्र है, हम इजराइल को अपनी रक्षा के अधिकार को मान्यता देते हैं।”
ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भी हमास की निंदा करते हुए कहा
“हम स्पष्ट रूप से इज़राइल के साथ, मैं इजरायली नागरिकों पर हमास आतंकियों के हमलों से स्तब्ध हूं, इजरायल को अपनी रक्षा करने का पूर्ण अधिकार है।”
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने ट्वीट किया- ”दुनिया भयावह तस्वीरें देख रही है. इजरायली शहरों पर हजारों रॉकेट बरस रहे हैं. हमास के आतंकवादी न केवल इजरायली सैनिकों बल्कि नागरिकों को सड़कों और उनके घरों में मार रहे हैं। यह अनुचित है। इजरायल को अपनी रक्षा करने का अधिकार है।”
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने भी हमास हमले की निंदा की है। जेलेंस्की ने कहा कि “इजराइल के पास आत्मरक्षा का पूरा अधिकार है।”
भारतीय प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि “इजरायल में आतंकवादी हमलों की खबर से गहरा सदमा लगा है। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। हम इस कठिन समय में इजरायल के साथ एकजुटता से खड़े हैं।”
इस बीच भारत के रुख पर इजरायल महावाणिज्य दूत कोब्बी शोशानी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मैं उन हजारों संदेशों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जो मुझे भारत के लोगों से सुबह से मिल रहे हैं। आज का दिन इजरायल के लोगों के लिए दुखद भरा है। पीएम मोदी का समर्थन करना हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इजरायल इन हमलों को करारा जवाब देगा।
संयुक्त राष्ट्र ने इजरायल पर हुए हमले की निंदा की है। संयुक्त राष्ट्र के विशेष समन्वयक टोर वेन्नेसलैंड ने कहा कि इजरायल पर हमास द्वारा किए गए आंतकी हमले की हम निंदा करते हैं। नागरिकों को निशाना बनाने वाले जघन्य हमले को तुरंत रोकना चाहिए।
विदित हो कि हमास द्वारा रॉकेट दागे जाने के बाद इजराईल में जानमाल का काफी नुकसान हुआ है। इजरायल के सेडरोट में चारों तरफ तबाही के निशान देखने को मिल रहे हैं।
इजरायल डिफेंस एंड सिक्योरिटी फोरम के सलाहकार डैनियल सीमैन ने आतंकी हमले को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि सैन्य चौकियों पर हमला किया और उनके सैनिकों की हत्याएं की। साथ ही हमास आतंकियों ने कई लोगों को बंधक भी बनाया। उन्होंने दावा किया कि जो रॉकेट इजरायल पर दागे गए हैं वो ईरान से मिले थे। इजराइल के अस्पतालों में कम से कम 2000 घायल हुए लोगों का इलाज चल रहा है।
इजरायल में हमास आतंकियों के रॉकेट हमले में सात नेपाली नागरिक घायल हो गए हैं। इजरायल में नेपाल के राजदूत ने समाचार एजेंसी एएनआई को जानकारी देते हुए बताया कि रॉकेट हमले में 7 नेपाली नागरिक घायल हुए हैं और 17 को बंदी बनाया गया है।