उत्तराखण्ड
हल्द्वानी,,, गर्मियों में भयंकर पेयजल संकट ।
हल्द्वानी। गौला नदी का जलस्तर दिन प्रतिदिन गिरता जा रहा है। बीती छह फरवरी को गौला का जलस्तर 113 क्यूसेक रिकॉर्ड किया गया था। सात दिन बाद बुधवार को जलस्तर सात क्यूसेक घटकर 106 पर पहुंच गया। इतना ही नहीं पिछले चार सालों के आंकड़ों पर नजर डालें तो 12 फरवरी को गौला का जलस्तर इस तारीख को सबसे कम रहा है। इसी तरह नदी में पानी कम होता गया तो गर्मियों में शहर में भीषण पेयजल संकट गहरा सकता है।
गौला बैराज प्रभारी सहायक अभियंता मनोज तिवारी ने बताया कि गौला का जलस्तर बीते चार वर्षों में 12 फरवरी को सबसे कम रहा है। नदी का जलस्तर गिरता रहा तो दिक्कत हो सकती है।











