क्राइम
भिन्न भिन्न थाना क्षेत्रों में शांति भंग करने पर हरिद्वार पुलिस ने दबोचे 08 आरोप
हरिद्वार: दिनांक बृहस्पतिवार 3 अगस्त, 23 को थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम बहादरपुर जट में जमीनी विवाद को लेकर लड़ाई झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग करने की सूचना मिली पथरी पुलिस को मिली। जिस पर पथरी पुलिस द्वारा बिना समय गवाए मौके पर पहुंचकर 05 अभियुक्तों को हिरासत में लेते हुए 151 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की। गिरफ्तार अभियुक्तों में अरशद पुत्र लियाकत, जमील पुत्र कासिम, साजिद पुत्र हसरत अली,जब्बार पुत्र हसरत अली, मुनासिब पुत्र हसरत अली निवासी ग्राम बहादरपुर थाना पथरी रहें। वहीं कोतवाली रानीपुर में दिनांक 3 अगस्त को रानीपुर टिबड़ी क्षेत्र में लड़ाई झगड़ा करने पर पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तों मुसर्रत पुत्र नजीर निवासी मोहल्ला पठानपुरा सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी जुबेर कबाड़ी वाले का मकान अहबाब नगर कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार, समी पुत्र समीम निवासी कस्बा गंगोह थाना गंगोह जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी जुबेर कबाड़ी वाले का मकान अहबाब नगर कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार को हिरासत में लेते हुए 151 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की गई तो वहीं दूसरी ओर थाना बुग्गावाला क्षेत्रांतर्गत लड़ाई झगड़ा करने पर पुलिस टीम द्वारा 01 अभियुक्त अफजल पुत्र शौकत निवासी ग्राम खड़ंजा कोतवाली लक्सर हाल निवासी खेड़ी शिकोहपुर थाना भगवानपुर को हिरासत में लेते हुए 151 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की गई।




 



 
 
																						
 
						 
					 
						 
					 
						 
					 
						 
					 
												
 
											 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						