क्राइम
भीमताल में मिली अब्दुल के नाम बेशकीमती जमीन, रिजॉर्ट बनाने की थी तैयारी।
हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक के नाम बेशकीमती जमीन होने का खुलासा हुआ है। राजस्व विभाग को भीमताल में आरोपी के नाम जमीन होने का पता चला है। सूत्रों के हवाले से पता चला कि काफी कोशिश के बाद राजस्व विभाग को नैनीताल तहसील के अंतर्गत भीमताल में अब्दुल मलिक के नाम बेशकीमती जमीन होने की बड़ी खबर हाथ लगी है। विभाग की ओर से इसकी रिपोर्ट भी तैयार कर भेज दी गई है। ख़बर ये भी है कि भीमताल में अब्दुल के नाम से जो जमीन मिली है, उस जमीन पर अब्दुल मलिक रिसॉर्ट बनाना चाहता था. जमीन की कीमत 20 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है.जानकारी के अनुसार अब्दुल मलिक के नाम भीमताल के सांगुड़ी गांव में करीब नौ नाली भूमि होने की ख़बर सामने आई है. इस जमीन की कीमत 20 लाख से ऊपर बताई जा रही है. अब्दुल मलिक 9 नाली भूमि पर रिसॉर्ट बनाने की तैयारी में था. वहीं, राजस्व विभाग के अनुसार नैनीताल तहसील अंतर्गत भीमताल में अब्दुल मलिक के नाम जमीन होने का पता चला है. राजस्व विभाग की ओर से इसकी रिपोर्ट तैयार कर जिला प्रशासन को भेज दी गई है. इसके अलावा अब्दुल मलिक के नाम से कुछ और जमीन और मकानों को प्रशासन ने चिन्हित किया है. जिसके माध्यम से राजस्व वसूली के तहत नीलामी की कार्रवाई हो सकती है। बताते चलें कि आठ फरवरी को हल्द्वानी में हिंसा हुई थी, जिसका मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक को घोषित किया गया है। हल्द्वानी के वनभूलपुरा में हुई हिंसा के दौरान नगर निगम और दूसरे विभागों की सरकारी संपत्ति को नुकसान हुआ था। इसके बाद नगर निगम ने ढाई करोड़ से अधिक के नुकसान की भरपाई का नोटिस मास्टरमाइंड मलिक को भेजा था। नगर निगम ने 14 फरवरी को अब्दुल मलिक को 2.44 करोड़ अधिक की वसूली का नोटिस भेजा था। इसके बावजूद मलिक ने तहसीलदार की कोर्ट में अपना जवाब दाखिल नहीं किया। ऐसे में जल्द मलिक की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई शुरू हो सकती है।