क्राइम
दिल्ली में 25 करोड़ रुपये की ज्वेलरी चोरी की सनसनीखेज।
दिल्ली से बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें 25 करोड़ रुपये की ज्वेलरी की चोरी के सनसनीखेज मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने शुक्रवार 29 सितंबर को मामले में छत्तीसगढ़ से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें मुख्य आरोपी लोकेश श्रीवास भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। दो अन्य आरोपियों में शिवा चंद्रवंशी और एक अज्ञात व्यक्ति शामिल है।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से काफी मात्रा में सोना बरामद किया गया है और यह गिरोह छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश में भी ऐसी वारदातें अंजाम दे चुका है। पुलिस ने इन आरोपियों को दिल्ली के निजामुद्दीन पुलिस थाने के अंतर्गत उमराव सिंह ज्वेलर्स से हुई 25 करोड़ की चोरी के मामले में पकड़ा है।
इससे पहले भी लोकेश साल 2017 में और 2022 में गिरफ्तार हो चुका है तब भी इस शातिर चोर ने ज्वेलरी शॉप को ही निशाना बनाया था। बिलासपुर के एसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि चोर बनने से पहले लोकेश सैलून चलाता था, लेकिन उसे अचानक चोरी की लत गई और लत भी ऐसी कि वो सिर्फ ज्वेलरी शॉप को ही निशाना बनाता था।
पुलिस के मुताबिक, लोकेश चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले अच्छे से रैकी करता है। वो उन्ही जगहों पर चोरी करता था, जहां कोई अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग हो। वो ऐसा इसलिए करता है क्योंकि अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में रात के समय में कोई नहीं होता है और इसी बात का फायदा उठाकर वो चोरी की वारदात को अंजाम देता था।
इतना ही नहीं अधिकारियों में ये भी बताया कि वो मार्केट किस दिन बंद होती है, ये जानकारी भी जुटा लेता था और उससे एक दिन पहले रात को शॉप में दाखिल होकर अगले दिन बाहर निकलता था।