राजनीति
दिल्ली के मुख्यमंत्री को राहत नहीं मिलने के पीछे है इस पार्टी का हाथ, क्या कोर्ट भी बनाया जा रहा था दबाव ?
नई दिल्ली। तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राहत मिलती नहीं दिख रही है। दिल्ली हाई कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की जमानत और रिहाई पर रोक लगा दी है। केजरीवाल को अभी जेल में ही रहना होगा। 20 जून को राऊज एवेन्यू कोट से जमानत मिलने के बाद भी केजरीवाल को जेल में ही रहना होगा।
केजरीवाल की जमानत याचिका पर ईडी ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है। फिलहाल अभी मामले की सुनवाई लगातार चल रही है। दिल्ली हाईकोर्ट ने 24 घंटे के अंदर ही ट्रायल कोर्ट की ओर से दी गई जमनात को खारिज कर दिया। अरविंद केजरीवाल की जमनात को लेकर फिर से बहसबाजी होगी, फिर तीन से चार दिन में फैसला आ सकता है। जब तक केजरीवाल को जेल में ही रहना होगा।।
वहीं आम आदमी पार्टी आरोप लगा रही है कि लगातार कोर्ट पर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा दबाव बनाया जा रहा है , जिस वजह से केजरीवाल को परेशान किया जा रहा है लेकिन एक न एक दिन इंसाफ मिलेगा आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि बिना सबूत के दिल्ली के मुख्यमंत्री को जेल में रखकर दिल्ली के लोगों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और उनके कामों में बाधा पहुंचाई जा रही है ।।