उत्तराखण्ड
कबाड़ हुई,,, सी टी स्कैन मशीन।
अल्मोड़ा। जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के अधीन बेस अस्पताल में हृदय और न्यूरो संबंधी बीमारियों के इलाज की कोई व्यवस्था नहीं हो सकी है। सीटी स्कैन मशीन स्थापित तो है लेकिन न्यूरोलॉजिस्ट के बगैर यह मशीन धूल फांक रही है। मेडिकल कॉलेज होने के बावजूद मरीजों को हल्द्वानी और दिल्ली की दौड़ लगानी पड़ रही है।
जिले में बागेश्वर, पिथौरागढ़, चपांवत, गढ़वाल सहित अन्य इलाकों से मरीज पहुंचते है। बेस और जिला अस्पताल में प्रतिमाह करीब 1000 से अधिक रोगी हृदय रोग, न्यूरो से जुड़ी बीमारियों के इलाज के लिए आते हैं। प्राइवेट अस्पतालों में भी हृदय रोग, न्यूरो से संबंधित रोगों के इलाज की सुविधा नहीं है।











