उत्तराखण्ड
पी एम मोदी से सीखे,,,,
पीएम मोदी अपने दो दिवसीय यूएस दौरे के बाद भारत लौट चुके हैं. पीएम मोदी की इस यात्रा में भारत-अमेरिका के बीच डिफेंस से लेकर टेक्नोलॉजी तक कई महत्वपूर्ण समझौते हुए. दोनों देशों ने एक-दूसरे के साथ व्यापार को भी अगले 5 साल में दोगुना करने का लक्ष्य रखा है. पीएम मोदी और ट्रंप की मुलाकात पर सीएनएन के सीनियर जर्नलिस्ट विल रिप्ले ने कहा, ‘पहले हमने जापानी प्रधानमंत्री इशिबा की ट्रंप से मुलाकात देखी, जो अच्छी रही और अब पीएम मोदी को देखा, जिन्होंने बेहद सकारात्मक अंदाज में ट्रंप से मुलाकात की. यह दुनियाभर के अन्य नेताओं के लिए एक मास्टरक्लास है कि प्रेसिडेंट ट्रंप से किस तरह डील की जाती है ।











