अल्मोड़ा
Dwarahat में तेंदुए ने किया महिला को घायल, जंगलों के जानवर आबादी में घुसे ।। हरकत में आए वन विभाग ने थमाया इतने का चैक।।
रिपोर्ट -विमल साह , द्वाराहाट
अल्मोड़ा – द्वाराहाट विधानसभा के बयेला गांव के तोक तुमड़ी में आज सुबह करीब 9 बजे अपने घर के पास घास काट रही महिला खीमा देवी (34) पर घात लगाए बैठे तेंदुवों में से एक ने महिला पर झपट्टा मार कर महिला को गिरा दिया।और उस पर वार करने लगा।ये देख कर साथी महिला तुलसी देवी ने हल्ला मचाकर तेंदूवों को भगाया ।इतनी देर में तेंदुवे ने महिला खीमा देवी को घायल कर दिया।महिला के सीने के दाएं साइट में करीब चार सेंटीमीटर का घाव बना दिया।साथ ही पीठ पर तीन चार जगहों पर नाखून गड़ा दिए।एक हाथ की अंगुली भी जख्मी हो गई।
घटना की सूचना ग्रामीणों को मिली तो सरपंच राजू उप्रेती ने वन विभाग और स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी जिससे वन विभाग से रेंज अधिकारी मदन लाल टम्टा मौके पर पहुंचे और तत्काल मदद 5000 रुपए महिला के पति महेंद्र को दिए।एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र द्वाराहाट लाया गया जहां महिला का प्राथमिक उपचार किया गया।
डॉक्टर ब्योम के द्वारा उपचार किया गया। लोगों ने वन विभाग से तत्काल पिंजरा लगाने को कहा जिस पर रेंजर मदन लाल टम्टा द्वारा साइज कार्यवाही कर पिंजरा लगाने की बात कही गई।ब्लाक प्रमुख दीपक किरौला ने कहा की लोगों द्वारा वनों को जलाए जाने के कारण वन्य जीव आबादी की ओर आ रहे हैं जिस कारण इस प्रकार के हादसे हो रहे हैं ।