उत्तराखण्ड
चौड़ीकरण की जद में आएंगे कई,,,, मकान, दुकान।
पनार-अल्मोड़ा टू लेन सड़क दन्या, धौलादेवी, गुरुड़ाबांज,
आरतोला, पनुवानौला, मनीआगर, बाड़ेछीना कस्बों से
होते हुए आगे निकलेगी। सड़क में ब्लैक टॉप की चौड़ाई
करीब 12 मीटर रखी जाएगी। सड़क चौड़ीकरण की जद
में आने वाले मकानों और दुकानों में मार्किंग की प्रक्रिया
भी शुरू हो रही है। दन्या और पनुवानौला बाजार में सड़क
सबसे संकरी है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इन
दो बाजारों में सड़क की जद में अधिक मकान और दुकान
भी आ सकते हैं। इसके अलावा अन्य कस्बों में भी दुकानें
और मकान हाईवे चौड़ीकरण की जद में आ सकते हैं।











