उत्तराखण्ड
मंत्रीजी के बिगड़े बोल,,,,,
हल्द्वानी। भाजपा सरकार के वरिष्ठ मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के सदन में पहाड़ियों को लेकर दिए गए अपमानजनक बयान की घोर निंदा करते हुए हल्द्वानी महानगर काँग्रेस ने कहा कि प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा सदन में इस्तेमाल किए गए अपशब्द राज्य निर्माण की मूल भावना के खिलाफ हैं और इससे हर उत्तराखंडी की भावना आहत हुई है। भाजपा सरकार में लगातार ऐसी मानसिकता देखने को मिल रही है, जो उत्तराखंड के मूल निवासियों के स्वाभिमान को ठेस पहुंचा रही है।
महानगर अध्यक्ष एडवोकेट गोविंद सिंह बिष्ट ने कहा कि मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को अपने बयान के लिए अविलंब सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।
जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी को ऐसे अपमानजनक विचार रखने वाले मंत्री पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और तुरंत मंत्री पद से बर्खास्त कर देना चाहिये।
पुतला दहन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ललित जोशी, सतीश नैनवाल, भोला दत्त भट्ट, हरीश पनेरू, जीवन कार्की, मलय बिष्ट आदि लोग शामिल थे।











