उत्तराखण्ड
उत्तराखंड में नहीं होने देंगे नकल- धामी
उत्तराखंड (Uttarakhand) के सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर बड़ा बयान दिया है। सीएम धामी ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश में तेजी के साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive Exams) का आयोजन पूर्ण पारदर्शिता के साथ कर रही है। सख्त नकल विरोधी कानून के जरिए से प्रदेश के युवाओं का भविष्य सुरक्षित हुआ है। सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने आगे कहा कि योग्य प्रतियोगियों को उनकी मेहनत का सुखद परिणाम मिलने लगा है। सीएम ने कहा कि उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए हमारी सरकार दृढ़ संकल्पित है।
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुके हैं। वहीं, अब बाकी 6 चरणों का मतदान होना बाकी है। पहले चरण में उत्तराखंड की 5 की पांचों सीटों पर मतदान हो चुका है। इस बार कुल सात चरणों में लोकसभा चुनाव 2024 हो रहा है। वोटों की गिनती 4 जून को होगी। धामी सरकार ने दावा किया है कि हम सभी पांचों सीट पर चुनाव जीत रहे हैं।